BWF Ranking: प्रणय ने हासिल की करिअर की श्रेष्ठ रैंकिंग, त्रिशा-गायत्री की जोड़ी शीर्ष 15 में शामिल

भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने मंगलवार को अपने कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकल रैंकिंग हासिल कर ली। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ओर से जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, प्रणय दो पायदान की छलांग लगाकर पहली बार सातवें स्थान पर आ गए हैं। केरल के 30 वर्षीय शटलर शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय हैं जबकि लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत क्रमश: 22वें और 23वें स्थान पर हैं। प्रणय के 17 टूर्नामेंटों में 66, 147 अंक है। त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने भी 17वें स्थान से 15वें स्थान तक छलांग लगाते हुए अपने कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। महिला एकल वर्ग में, पी वी सिंधू एक पायदान ऊपर 11वें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि साइना नेहवाल 36वें स्थान पर बरकरार हैं। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी दो पायदान नीचे गिरकर सातवें स्थान पर पहुंच गई। बीडब्ल्यूएफ ने यह नतीजे सुदीरमन कप में मलयेशिया के हाथों भारतीय मिश्रित टीम की हार के बाद प्रकाशित किए। भारतीय टीम ग्रुप सी के पहले मैच में चीनी ताइपे के खिलाफ 1-4 से और दूसरे मैच में मलयेशिया के खिलाफ 0-5 से हारकर सुदीरमन कप से बाहर हो गई है। भारत का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 16, 2023, 21:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BWF Ranking: प्रणय ने हासिल की करिअर की श्रेष्ठ रैंकिंग, त्रिशा-गायत्री की जोड़ी शीर्ष 15 में शामिल #Badminton #National #BwfRanking #SubahSamachar