Bihar News: वैशाली में चुनाव ड्यूटी पर आए अर्धसैनिक बल ने अनोखे ढंग से मनाई दिवाली, जलाए दीये

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वैशाली जिले में दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए केंद्रीय बल और स्थानीय पुलिस लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग और सुरक्षा से जुड़े सभी जरूरी कार्य कर रहे हैं। दिवाली ऐसा त्योहार है जिसे अपने घर से दूर रहकर भी भुलाया नहीं जा सकता। इसी कमी को दूर करने के लिए केंद्रीय बल के जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अपने कैंप में अनोखे अंदाज में दिवाली मनाई। कैंप में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गई और सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार की मौजूदगी में जवानों ने सड़क पर फुलझड़ियां और छुड़छुड़ियां छोड़कर त्योहार का आनंद लिया। स्थानीय पुलिस की ओर से केंद्रीय बल के जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं दी गईं। दिवाली की पूर्व संध्या पर भी जिले के सभी थाना प्रभारियों ने केंद्रीय बल के जवानों को मिठाई के पैकेट भेंट कर त्योहार मनाया था। पढ़ें;भागलपुर की सभी विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी, कुल 87 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा चुनाव और दिवाली-छठ जैसे बड़े पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हों, इसके लिए प्रशासन ने जिले के सभी चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में केंद्रीय बल की तैनाती की है। जवान 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहकर सड़कों से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं और सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बल पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस बीच, वैशाली एसपी और जिलाधिकारी लगातार केंद्रीय बल के अधिकारियों के साथ बैठकें कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। आठ विधानसभा क्षेत्रों वाले वैशाली जिले में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 21:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: वैशाली में चुनाव ड्यूटी पर आए अर्धसैनिक बल ने अनोखे ढंग से मनाई दिवाली, जलाए दीये #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #VaishaliNews #VaishaliViralNews #VaishaliHindiNews #BiharElections #BiharElectionNews #SubahSamachar