Bihar News : 24 घंटे से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या करने का आरोप

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महावीर घाट एवं भद्र घाट के बीच मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने गंगा किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान अगम कुआं थाना के कांति फैक्ट्री निवासी सनी कुमार 25 के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मृतकटोटो चलाता था। यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : उपेंद्र कुशवाहा ने RTI से मिली अधूरी जानकारी पर ट्रोलर्स को दिया जवाब; पेंशन को लेकर कही यह बात घटना के संबंध में सनी कुमार के भाई विक्की कुमार ने बताया वह पिछले 24 घंटे से लापता था। परिवार के लोग उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे। सनी के भाई विक्की ने आरोप लगाया है कि उनके भाई सनी की हत्या उनके दोस्तों ने कर दी है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को तुरंत बुलाया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण नमूने इकट्ठा किए हैं, जिनमें मृतक के कपड़ों के फाइबर, मिट्टी के नमूने और आसपास मिले कुछ संदिग्ध सामान शामिल हैं। टीम ने शव की स्थिति और आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है या फिर यह किसी अपराध का नतीजा है। यह खबर भी पढ़ें-Bihar Police : तीन महीना पहले हुआ था पदस्थापन, आज महिला सिपाही की फंदे से लटकी मिली लाश थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शव के बाएं तरफ आंख के ऊपर एक निशान देखा गया है। यह पूछे जाने पर की प्रथम दृष्ट्या में मामला हत्या का प्रतीत होता है।उन्होंने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बात का खुलासा होगा। फिलहाल उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar News : 24 घंटे से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या करने का आरोप #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar