Bihar News: पटना जंक्शन पर भाई-बहन की मौत, परिजनों को सौंपे गए शव; संपत्ति विवाद के एंगल से जांच तेज

गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी दिनेश राय और उनकी बहन गोल्डी कुमारी की मौत के मामले में मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पटना पुलिस ने दोनों के शव स्वजनों को सौंप दिए। इसके बाद परिजनों ने पटना में ही अंतिम संस्कार कर दिया। पटना जंक्शन पर अचेत अवस्था में मिले थे दोनों घटना रविवार देर शाम की है, जब दोनों भाई–बहन पटना जंक्शन पर अचेत अवस्था में मिले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरंत पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पिता अवधेश राय और अन्य परिजन सोमवार सुबह पटना पहुंचे। तकनीकी कारणों से पोस्टमार्टम में हुआ विलंब तकनीकी कारणों के चलते सोमवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इसके बाद मंगलवार सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। मामले को लेकर दिनभर इलाके में चर्चाओं का दौर चलता रहा और लोग घटना के कारणों को लेकर अलग–अलग कयास लगाते रहे। संपत्ति विवाद से जुड़ा बताया जा रहा मामला परिवारिक सूत्रों के अनुसार करीब 20 वर्ष पूर्व बच्चों की मां घर छोड़कर चली गई थीं। इसके बाद दिनेश और गोल्डी का पालन–पोषण उनकी मौसियों ने किया। बड़े होने पर दोनों ने पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग की, जिससे परिवार में विवाद बढ़ता गया। बताया गया है कि शनिवार को भी इसी को लेकर घर में विवाद हुआ था। यह भी पढ़ें-Ajmer News:अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई मेल, घंटों चला सर्च ऑपरेशन, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु घर से निकलने के बाद हुई घटना कथित तौर पर विवाद के बाद दोनों भाई–बहन नाराज होकर घर से निकल गए थे। अगले दिन वे पटना जंक्शन पर गंभीर हालत में पाए गए। पिता अवधेश राय का कहना है कि पिछले 20 वर्षों से उनका बच्चों से कोई संबंध नहीं रहा। पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच पटना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मौत के कारणों और पारिवारिक विवाद से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है, ताकि घटना की वास्तविक सच्चाई सामने आ सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पटना जंक्शन पर भाई-बहन की मौत, परिजनों को सौंपे गए शव; संपत्ति विवाद के एंगल से जांच तेज #CityStates #Crime #Patna #Bihar #SubahSamachar