Bihar Election: तेज प्रताप यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज, पुलिस की गाड़ी से प्रचार के आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव के नामांकन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को एक निजी बोलेरो वाहन पर पुलिस का स्टिकर और सायरन लाइट लगाकर प्रचार करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की। जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त वाहन पुलिस का नहीं है और उस पर अवैध रूप से पुलिस का स्टिकर एवं सायरन लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। पढ़ें:दो युवकों की गंगा में डूबकर मौत, नवनिर्मित सीढ़ी घाट पर सुरक्षा के अभाव से फिर हुआ हादसा वैशाली के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर महुआ अंचल अधिकारी के लिखित आवेदन के आधार पर महुआ थाने में तेज प्रताप यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस संबंध में महुआ थाना कांड संख्या 1025/25, दिनांक 19.10.2025, धारा 319(2)/223/176 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर पुलिस की निगरानी लगातार जारी है। इसी क्रम में वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 16:50 IST
Bihar Election: तेज प्रताप यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज, पुलिस की गाड़ी से प्रचार के आरोप #CityStates #Election #Muzaffarpur #Bihar #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #SubahSamachar