Bihar Election: भागलपुर की सभी विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी, कुल 87 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

भागलपुर जिले में दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी सात विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी। 23 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है।इन सभी सात सीटों पर कुल 87 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। कुछ सीटों पर महागठबंधन से ही दो प्रभावी आमने सामने हैं। ऐसी स्थिति में दोस्ताना संघर्ष के भी आसार बन रहे हैं। कुछ जगहों पर पार्टी के भीतर ही खींचतान व अविश्वास की लहरें उठ रही है। जिससे पार्टी को ही नुक़सान हो सकता है। कहलगांव सीट पर रोचक मुकाबला भागलपुर के कहलगांव विधानसभा सीट 155 से भाजपा के निवर्तमान विधायक पवन कुमार यादव ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन पत्र दाखिल किया।कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहलगांव सीट से अपना नामांकन पत्र भरा।भाजपा के अंदर कहलगांव सीट पर टिकट बंटवारे को लेकर अंतिम समय तक संशय की स्थिति बनी हुई थी. सिटिंग विधायक होने के नाते पवन यादव की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी, लेकिन अंतिम समय में यह सीट जदयू के खाते में चली गयी। जदयू ने इस सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे सदानंद सिंह के सुपुत्र शुभानंद मुकेश प्रत्याशी को प्रत्याशी बनाया है। बीते शनिवार को उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया है। भाजपा से टिकट कट जाने से नाराज़ पवन यादव ने पार्टी लाइन से अलग होकर बागी बन जनता के बीच सीधे उतरने का फैसला किया. ऐसी स्थिति में अब कहलगांव के चुनावी समर का स्वरूप काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। एक ओर एनडीए समर्थित जदयू के प्रत्याशी शुभानंद मुकेश है। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन समर्थित राजद से झारखंड सरकार में मंत्री संजय यादव के पुत्र रजनीश यादव है। और महागठबंधन की ओर से ही कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा भी मैदान में हैं। कुल मिला कर कहलगांव का चुनाव काफी रोचक होने जा रही है। पढे़ं:पटना साहिब से मेयर के पुत्र ने नाम लिया वापस, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार पीरपैंती में एनडीए व महागठबंधन की टक्कर भागलपुर के पीरपैंती विधानसभा सीट 156 के लिए भाजपा ने यहां से मुरारी पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है।वहीं महागठबंधन की तरफ से राजद ने पीरपैंती के पूर्व विधायक रहे रामविलास पासवान को एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया गया है. उन्होंने सोमवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस सीट पर एनडीए व महागठबंधन के बीच टक्कर होगी। जनसुराज ने घनश्याम दास को अपना प्रत्याशी बनाया है। भागलपुर सीट पर भाजपा कांग्रेस की सीधी टक्कर इधर भागलपुर शहर में कांग्रेस के अजीत शर्मा और भाजपा से रोहित पांडेय की की सीधी टक्कर रहेगी। तीन बार विधायक रह चुके अजीत शर्मा चौथी बार इस चुनावी मैदान में हैं। सुल्तानगंज सीट पर कांग्रेस के ललन कुमार व राजद से चंदन कुमार आमने सामने होंगे। नाथनगर से लोजपा से जिप अध्यक्ष मिथुन कुमार को टिकट देने से स्थानीय नेताओं में नाराजगी है। राजद ने शेख जेड हसन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। राजद व लोजपा आमने सामने है। इधर गोपालपुर सीट से पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल और निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल आमने सामने हैं। बिहपुर में भाजपा से कुमार शैलेन्द्र और वीआईपी से अपर्णा कुमारी शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 21:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: भागलपुर की सभी विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी, कुल 87 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा #CityStates #Election #Bhagalpur #Bihar #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #SubahSamachar