Bihar: छठ की खुशियां मातम में बदलीं, घर लौटे BSF जवान की करंट लगने से मौत; गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार

लोक आस्था के पर्व छठ की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब छुट्टी पर घर आए बीएसएफ जवान जवाहर झा की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा शनिवार शाम सहरसा शहर के नया बाजार मोहल्ला स्थित उनके घर में हुआ। मृतक जवाहर झा (35 वर्ष) मूल रूप से बनमा ईटहरी प्रखंड के सुगमा गांव के निवासी थे और वर्तमान में झारखंड के हजारीबाग में बीएसएफ में तैनात थे। वे छठ मनाने के लिए छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। शनिवार शाम वे अपने घर में पानी की मोटर का तार ठीक कर रहे थे, तभी अचानक करंट लगने से वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। रविवार सुबह जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव सुगमा लाया गया, जहां बीएसएफ अधिकारियों और साथियों की मौजूदगी में उन्हें राजकीय सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। पढे़ं;परिवार के साथ गंगा स्नान करने गई छात्रा की डूबने से मौत, दूसरी बहन को स्थानीय लोगों ने बचाया परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि जवाहर झा अनुशासनप्रिय, मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। उनकी अचानक मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। छठ की तैयारियों में जुटे परिवार और ग्रामीणों के लिए यह घटना गहरे सदमे से कम नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: छठ की खुशियां मातम में बदलीं, घर लौटे BSF जवान की करंट लगने से मौत; गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार #CityStates #Kosi #Bihar #SaharsaNews #SaharsaViralNews #SaharsaHindiNews #SaharsaLatestNews #BiharViralNews #SubahSamachar