Bihar Accident: हाजीपुर-महुआ मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बीटेक छात्र वैभव की गई जान; बाइक से जा रहा था ननिहाल

वैशाली जिले के हाजीपुर–महुआ मार्ग पर रानीपोखर चौक के समीप एक सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय बीटेक छात्र वैभव राज की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब वैभव अपनी बाइक से ननिहाल जा रहे थे। चंडीगढ़ में पढ़ाई, हाल ही में लौटे थे घर मृतक वैभव राज पिछले तीन वर्षों से चंडीगढ़ में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे। वह करीब दस दिन पहले ही चंडीगढ़ से अपने पैतृक गांव अदलपुर, सदर थाना क्षेत्र लौटे थे। उनके पिता का नाम राजन कुमार सिंह है। परिवार को दी गई सूचना, अस्पताल पहुंचे परिजन हादसे के बाद पुलिस ने वैभव की मौत की सूचना उनके परिजनों को दी। खबर मिलते ही परिवार के सदस्य तुरंत सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। यह भी पढ़ें-Bihar Crime:बेगूसराय में भूमि विवाद का मामला,डेरा पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या;दो गिरफ्तार पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। मृतक के छोटे भाई रौनक राज ने बताया कि उनके बड़े भाई बाइक से रानीपोखर स्थित नानी के घर जा रहे थे, इसी दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी मौत की खबर मिली, जिससे परिवार सदमे में है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 13:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Accident: हाजीपुर-महुआ मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बीटेक छात्र वैभव की गई जान; बाइक से जा रहा था ननिहाल #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #SubahSamachar