Bharatpur: सुजानगंगा नहर में तैरती मिली महिला की लाश, डिप्रेशन की थी शिकार, भाई के घर जाने की कहकर निकली थी
भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके अंतर्गत मृतक महिला नीलम खिरनी घाट पर रहती थी। उसके दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम टिंकू उम्र 24 साल और बेटी डौली उम्र 22 साल है। महिला का पति सुरेंद्र सिंह प्राइवेट नौकरी करता है। महिला के परिजनों ने बताया कि, वह कल शाम चार बजे से घर से अपने भाई के घर जाने की कहकर निकली थी। उसके परिजनों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन महिला का पता नहीं लग सका। महिला डिप्रेशन का शिकार थी। आज सुबह जब स्थानीय लोगों ने एक शव को नहर में तैरते हुए देखा तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। दूसरी तरफ इस घटना का पता नीलम के परिजनों को लगा तो वह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने SDRF की टीम को सूचना कर मौके पर बुलाया और शव को बाहर निकलवाया गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 08, 2023, 11:59 IST
Bharatpur: सुजानगंगा नहर में तैरती मिली महिला की लाश, डिप्रेशन की थी शिकार, भाई के घर जाने की कहकर निकली थी #CityStates #Rajasthan #BharatpurNews #SujangangaNagar #Suicide #BharatpurCrime #Depression #भरतपुरन्यूज #सुजानगंगानगर #आत्महत्या #भरतपुरक्राइम #SubahSamachar