Udham Singh Nagar News: रघुलिया गांव के किनारे जंगलों के पास तारबाड़ की जाएगी
मझोला। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे रघुलिया गांव के किनारे जंगल के पास वन विभाग तार बाड़ लगाने की तैयारी कर रहा है। गांवों के किनारे वन क्षेत्र में जंगलात की ओर एक किलोमीटर तक तार बाड़ लगाया जाएगा। इससे वन्यजीव गांव में पहुंचकर फसलों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। इसके बाघ व तेंदुए के हमलों की घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा। वन दरोगा शंकर सिंह ने बताया कि रघुलिया गांव में ग्रामीणों के घरों और खेतों में जंगली जानवर घुसकर फसलों को नुकसान न पहुंचाएं जिसको लेकर वन विभाग तारबाड़ लगाने जा रहा है। इससे नीलगाय, बंदर, तेंदुआ अन्य जंगली जानवर गांव में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:21 IST
Udham Singh Nagar News: रघुलिया गांव के किनारे जंगलों के पास तारबाड़ की जाएगी #News #SubahSamachar
