Delhi News: खजूरी चौक पर ऑटो रिक्शा कर रहे यातायात बाधित, ट्रैफिक पुलिस मौन

खजूरी चौक पर ऑटो रिक्शा कर रहे यातायात बाधित, ट्रैफिक पुलिस मौन-उत्तर पूर्वी दिल्ली वालों के लिए जाम बन चुका है जी का जंजाल, ठोस कार्रवाई हो तो 70 फीसदी समस्या से मिले निजातअमर उजाला ब्यूराे नई दिल्ली। यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली में खजूरी चौक पर लगने वाला आटो रिक्शा का जमावड़ा यातायात बाधित कर रहा है। इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आए दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। अगर पर इन पर ठोस कार्रवाई हो तो 70 फीसदी जाम की समस्या अपने आप हल हो जाएगी। बुधवार को अमर उजाला की टीम ने मौके का दौरा किया। इस दौरान वहां पर ट्रैफिक की अव्यवस्था देखने को मिली। गोलचक्कर के चारों तरफ अतिक्रमण है। ऑटो रिक्शा के साथ ही अस्थाई रूप से बनाई गई दुकानें भी हैं। इससे ट्रैफिक आवागमन बाधिक होता दिखा। कुछ एक ट्रैफिक कर्मी भी नजर आए लेकिन इससे जाम को लेकर कोई समाधान होता नहीं दिखा।खजूरी चौक पर चार अलग-अलग दिशा से ट्रैफिक आता है। यहां से गाजियाबाद की तरफ जाने और आने वाले वाहन अधिक होते हैं। यहां पर जाम की समस्या के समाधान के लिए बीते आठ अप्रैल को केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ खजूरी चौक का निरीक्षण किया था। इस पर अतिक्रमण हटाने को लेकर विभिन्न एजेंसियों से बात की गई। समीक्षा बैठक के दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर जाम खत्म करने के लिए सुझाव दिया गया कि खजूरी चौक पर चारों तरफ से ट्रैफिक आता है। इस वजह से यहां जाम लगता है। समस्या को सुलझाने के लिए खजूरी चौक के गोल चक्कर की गोलाई कम की जाए। एक सिग्नल खजूरी पुश्ता व दूसरा सिग्नल उस्मानपुर पुश्ता पर लगाया जाए। अभी फिलहाल पुलिस के सुझाव पर विचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ समीक्षा बैठक में निगम व प्रशासन ने बताया, वजीराबाद व खजूरी चौक के आसपास कई बार अतिक्रमण अभियान चलाया जा चुका है। केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि वे एक बार फिर से खजूरी चौक का निरीक्षण करेंगे।खजूरी पुश्ता रोड का रखरखाव एनएचएआई करेगाउस्मानपुर और खजूरी पुश्ता रोड का रखरखाव अब एनएचएआई करेगा। एनएचएआई ने पीडब्ल्यूडी से सड़क लेकर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बनाया है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी ने पुश्ता रोड के रखरखाव की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब एनएचएआई को पुश्ता रोड की जिम्मेदारी भी संभालनी चाहिए। वहीं पीडब्ल्यूडी को सिग्नेचर ब्रिज के पास यू-टर्न बनाने के लिए भी कहा गया है। वर्तमान में अगर किसी को भजनपुरा से सोनिया विहार जाना है और वह खजूरी फ्लाईओवर पर चढ़ता है तो वह सीधे सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंच जाता है। सोनिया विहार जाने के लिए उसे तीन से चार किलोमीटर का चक्कर लगाकर तिमारपुर से यू-टर्न लेना पड़ता है। वाहन चालक इस समस्या से काफी परेशान हैं।यहां से आता है ट्रैफिक--भजनपुरा की ओर से : यह सड़क भजनपुरा और आसपास के रिहायशी इलाकों से ट्रैफिक लाती है। भजनपुरा रोड के माध्यम से यमुना विहार और अन्य नजदीकी क्षेत्रों से वाहन खजूरी चौक पर पहुंचते हैं।--वजीराबाद की ओर से: यह सड़क वजीराबाद, सिग्नेचर ब्रिज और उत्तर दिल्ली के अन्य हिस्सों से ट्रैफिक को खजूरी चौक तक लाती है। यह एक प्रमुख मार्ग है जो दिल्ली के बाहरी इलाकों को जोड़ता है।--सोनिया विहार की ओर से: सोनिया विहार और पुश्ता रोड से आने वाला ट्रैफिक इस सड़क के माध्यम से खजूरी चौक पर पहुंचता है। यह क्षेत्र ज्यादातर रिहायशी है, जिसके कारण यहां से भारी मात्रा में स्थानीय ट्रैफिक आता है।--शास्त्री पार्क और गोकुलपुरी की ओर से: यह सड़क शास्त्री पार्क, गोकुलपुरी और आसपास के औद्योगिक और रिहायशी क्षेत्रों से ट्रैफिक लाती है। यह मार्ग खजूरी चौक को पूर्वी दिल्ली के अन्य हिस्सों से जोड़ता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: खजूरी चौक पर ऑटो रिक्शा कर रहे यातायात बाधित, ट्रैफिक पुलिस मौन #AutoRickshawsAreObstructingTrafficAtKhajuriChowk #TrafficPoliceIsSilent #SubahSamachar