अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम पर हमला: धक्का-मुक्की, ईंट-पत्थर से वार करने का किया प्रयास, फिर भी चला बुलडोजर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम दस्ते की टीम पर एक बार फिर हमला कर दिया गया। अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों ने कर्मचारियों पर ईंट और पत्थर से वार करने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर धक्का-मुक्की हुई। हालांकि इसके बाद भी निगम का बुलडोजर नहीं रुका और अतिक्रमण तोड़ दिया गया। इससे पहले भी बिलासपुर में निगम टीम पर हमला हो चुका है। तब एक कर्मचारी का तार से गला घोंटने तक का प्रयास किया गया था। जानकारी के मुताबिक, नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता इन दिनों शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहा है। निगम की कार्रवाई मंगला क्षेत्र में भी चल रही है। यहां मंगला चौक से उसलापुर तक निगम की योजना सड़क चौड़ीकरण की है। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे अतिक्रमण पर निगम बुलडोजर चला रहा है। इसी कड़ी में निगम का अतिक्रमण दस्ता शनिवार को कार्रवाई करने मिनोचा कॉलोनी पहुंचा था। यहां कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। एक अतिक्रमणकारी ने निगम के दस्ते पर ईंट और पत्थर से हमले की कोशिश की। इस दौरान निगम कर्मचारियों और अतिक्रमणकारी के बीच झूमाझटकी भी हुई। हालांकि, अतिक्रमणकारियों के विरोध के बीच निगम के दस्ते ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। विरोध के दौरान हंगामा करने वालों पर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल निगम की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2023, 20:34 IST
अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम पर हमला: धक्का-मुक्की, ईंट-पत्थर से वार करने का किया प्रयास, फिर भी चला बुलडोजर #CityStates #Bilaspur-chhattisgarh #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhCrime #BilaspurNagarNigam #AttackOnNagarNigamTeam #EncroachmentInBilaspur #BilaspurNews #छत्तीसगढ़न्यूज #बिलासपुरन्यूज #अतिक्रमणहटानेगईनगरनिगमटीमपरहमला #SubahSamachar