Mandi News: थमसर ग्लेशियर पिघलते ही बरोट रेजरवायर पानी से लबालब

जोगिंद्रनगर (मंडी)। चौहारघाटी के राजगुंधा से सटे थमसर ग्लेशियर के पिघलते ही द्रंग क्षेत्र के बरोट में स्थित रेजरवायर पानी से भर गया है। पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने से जोगिंद्रनगर उपमंडल की तीन विद्युत परियोजनाओं में उत्पादन बढ़ गया है। 16.2 मिलियन क्यूसिक फीट की बरोट स्थित पुरानी और नई रेजरवायर में पानी की क्षमता बढ़ने से पंजाब राज्य की शानन पन विद्युत परियोजना में 110 मेगावाट यानी 26.5 लाख मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन शुरू होने से प्रतिदिन 1.25 करोड़ की आमदनी पंजाब राज्य विद्युत बोर्ड को हो रही है। हिमाचल राज्य की 66 मेगावाट पन विद्युत परियोजना बस्सी में 15 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन शुरू होने से 50 लाख से अधिक की आमदनी हिमाचल राज्य को हो रही है। वहीं ऊहल पन विद्युत परियोजना में भी प्रतिदिन दस लाख यूनिट विद्युत उत्पादन शुरू होने से लाखों की आमदनी ब्यास वैली कार्पोरेशन के उपक्रम को शुरू हो गई है। इससे पहले जोगिंद्रनगर क्षेत्र की तीनों पन विद्युत परियोजनाओं में मार्च माह में 30 प्रतिशत, फरवरी माह में 20 प्रतिशत विद्युत उत्पादन हो रहा था। अप्रैल माह के पहले 15 दिनों में 60 मेगावाट विद्युत उत्पादन शानन प्रोजेक्ट में हो रहा था जो अब 110 मेगावाट तक पहुंच चुका है।पंजाब राज्य की शानन पन विद्युत परियोजना की 15 मेगावाट की चार और 50 मेगावाट की एक टरबाइन में 26.5 लाख मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होने से प्रतिदिन 1.25 करोड़ की आमदनी शुरू हुई है। बरोट स्थित रेजरवायर में पानी की क्षमता फुल हो जाने से पंजाब राज्य सरकार को रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन के साथ करोड़ों की आमदनी शुरू हो गई है। -सतीश कुमार, आरई शानन प्रोजेक्ट 66 मेगावाट बस्सी परियोजना में प्रतिदिन 15 लाख मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होने से प्रदेश सरकार को प्रतिदिन 50 लाख रुपये की आमदनी शुरू हुई है। इससे पहले फरवरी और मार्च माह में पानी की कमी के चलते विद्युत उत्पादन 50 प्रतिशत से भी कम हो गया था। -मनोज सेन, आरई बस्सी परियोजनाऊहल परियोजना में अब तक पांच करोड़ मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन हो चुका है। पांच करोड़ से अधिक आमदनी ब्यास वैली कार्पोरेशन के उपक्रम से हुई है। इन दिनों 50 मेगावाट विद्युत उत्पादन भी ऊहल तृतीय परियोजना में हो रहा है। -देवेंद्र सिंह, प्रबंध निदेशक ब्यास वैली कार्पोरेशन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 16:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: थमसर ग्लेशियर पिघलते ही बरोट रेजरवायर पानी से लबालब #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar