Dehradun News: फर्जी व्यक्ति खड़ा कर जमीन बेचने वाला गिरफ्तार
पॉवर ऑफ अटॉर्नी धारक की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर जमीन बेचने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने दो लोगों को एक ही जमीन बेचकर एक करोड़ रुपये से ज्यादा ठगे थे। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि सविता कंडेल निवासी कुल्हान ने पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने राजपुर क्षेत्र में एक जमीन का सौदा अब्दुल खालिक के साथ किया था। उसने 21 लाख रुपये एडवांस लिए थे। खालिक ने इस्लाम नाम के व्यक्ति की पॉवर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल किया था। लेकिन, इस्लाम की जगह रजिस्ट्री कार्यालय में कलुआ मिस्त्री पहुंचा था। सच पता चलने पर सविता ने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इसी तरह नरेंद्र सिंह निवासी राजपुर ने भी पुलिस से शिकायत की। इसी तरह कलुआ मिस्त्री को रजिस्ट्री ऑफिस में खड़ा कर उनके नाम भी जमीन की रजिस्ट्री की गई। दोनों मामलों की जांच सीओ डालनवाला ने की। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। प्रकरण में शनिवार को आरोपी अब्दुल खालिक निवासी बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 28, 2023, 01:49 IST
Dehradun News: फर्जी व्यक्ति खड़ा कर जमीन बेचने वाला गिरफ्तार #ArrestedForSellingLandByPosingAsAFakePerson #SubahSamachar