Argentina: लियोनल मेसी ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100वां गोल किया; 37 मिनट में ही दाग दी हैट्रिक

विश्व विजेता अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम ने इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच में कोरासाओ को 7-0 से रौंद दिया। मैच में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने तीन गोल दागे। उन्होंने इस दौरान अपनी हैट्रिक पूरी की। मेसी के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 100 गोल भी पूरे हो गए। अर्जेंटीना की विश्व जीतने के बाद यह लगातार दूसरे मैच में दूसरी जीत है। इससे पहले उसने फ्रेंडली मैच में ही पनामा को 2-0 से हराया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2023, 09:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Argentina: लियोनल मेसी ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100वां गोल किया; 37 मिनट में ही दाग दी हैट्रिक #Football #Sports #International #Argentina #LionelMessi #ArgentinaVsCuracao #LionelMessiHistory #LionelMessi100thGoal #LionelMessiInternationalFootball #LionelMessiScore #LionelMessiHat-trick #LionelMessiVsCuracao #SubahSamachar