UP Encounter: पशु तस्करों के वाहन ने कांस्टेबल को मारी टक्कर, मुठभेड़ में दो तस्कर घायल, 16 पशु बरामद
सोनभद्र जिले के थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र अन्तर्गत मधुपुर में दुमुही पुलिया के पास मंगलवार की देर रात पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो पिकअप में लदे 16 गोवंश, दो तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए। मुठभेड़ के दौरान गो तस्करों ने पिकअप से टक्कर मारकर एक आरक्षी को भी घायल कर दिया। क्या है पूरा मामला क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने बताया कि गो-तस्करी और अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो पिकअप से कुछ पशु तस्कर करमा क्षेत्र से नौगढ़ व मधुपुर होते हुए बिहार पशुओं को वध के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर दो टीम बनाकर दुमुही पुलिया के पास घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख तस्करों ने भागने की कोशिश में पिकअप से एक आरक्षी को टक्कर मारकर घायल कर दिया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दो बदमाशों को लगी गोली जवाबी कार्रवाई में तस्कर नीरज कुमार निवासी खुदई पन्नूगंज और मुन्ना निवासी चैनपुर भभुआ बिहार के पैर में गोली लगी। दोनों को जिला अस्पताल लोढ़ी में भर्ती कराया गया। अंधेरे का फायदा उठाकर भगवान यादव, विकास यादव और बलवन्त यादव मौके से भाग गए। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। बिहार के रहने वाले हैं तस्कर पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे कैमूर (बिहार) के रहने वाले हैं और लंबे समय से गिरोह बनाकर गो-तस्करी करते हैं। यह 16 पशु मध्य प्रदेश और मिर्जापुर बॉर्डर क्षेत्र से लादे गए थे। इन्हें नौगढ़ से बिहार ले जाकर वहां के शातिर तस्करों नाटे, मुखिया और हाफिज को सौंपा जाना था। यह गिरोह कई बार इसी तरह पशुओं को पश्चिम बंगाल में वध के लिए भेज चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:37 IST
UP Encounter: पशु तस्करों के वाहन ने कांस्टेबल को मारी टक्कर, मुठभेड़ में दो तस्कर घायल, 16 पशु बरामद #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraNews #PoliceEncounter #SonbhadraLatestNews #SubahSamachar
