प्रदुषण का असर: बिजनौर में दिसंबर की सभी खेल प्रतियोगिताएं स्थगित, डीएम का सख्त निर्देश
बिजनौरजनपद में दिसंबर 2025 माह में आयोजित सभी प्रकार की खेल-कूद प्रतियोगिताओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने यह निर्णय खराब वायु गुणवत्ता और बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लिया है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश से प्राप्त पत्र के आधार पर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय एवं वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में किसी भी स्तर पर कोई भी खेल गतिविधि आयोजित नहीं की जाएगी। डीएम ने स्पष्ट किया कि विद्यालय, महाविद्यालय, संस्थान, क्लब और खेल संघों द्वारा प्रस्तावित सभी प्रतियोगिताएं तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाएं। यह भी पढ़ें:नीला ड्रम केस:बैग में शव नहीं समाया तो काटकर ड्रम में भरा सीमेंट, कोर्ट में 4 घंटे चली विवेचक की गवाही
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 09:25 IST
प्रदुषण का असर: बिजनौर में दिसंबर की सभी खेल प्रतियोगिताएं स्थगित, डीएम का सख्त निर्देश #CityStates #Meerut #BijnorSportsEvents #खेलप्रतियोगितास्थगित #AirQualityBijnor #PollutionAlertUp #DmJasjitKaurOrders #SupremeCourtAqiGuidelines #DistrictSportsSuspension #UpSchoolsSports #BijnorNews #AirPollutionRestrictions #SubahSamachar
