Meerut News: आकांक्षा व खुशमीत का विज्ञान मंथन परीक्षा के लिए चयन
मुंडाली। डीएम पब्लिक स्कूल अटोला की दो छात्राएं विज्ञान मंथन राज्य स्तरीय शिविर परीक्षा के लिए चयनित हुई। विज्ञान भारती, एनसीईआरटी तथा एनसीएसएम द्वारा आयोजित विज्ञान मंथन जिला लेवल की ऑनलाइन परीक्षा में विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा आकांक्षा और खुशमीत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्टेट लेवल कैंप परीक्षा के लिए चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। छात्राओं को विद्यालय के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने शुभकामनाएं दी और मेहनत कर अगले लेवल में भी चयनित होने के लिए आशीर्वाद दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 17:46 IST
Meerut News: आकांक्षा व खुशमीत का विज्ञान मंथन परीक्षा के लिए चयन #AkankshaAndKhushmeetSelectedForVigyanManthanExam #SubahSamachar
