Ajmer News: कलेक्ट्रेट ओर दरगाह को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

राजस्थान में सरकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी क्रम में बुधवार को दूसरी बार अजमेर जिला कलेक्ट्रेट को एक और बम धमकी का ईमेल प्राप्त हुआ। इससे पूर्व इसी तरह का मेल मिला था। ईमेल मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। जिला कलेक्टर कार्यालय सहित पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को तुरंत खाली कराया गया और सभी विभागों की सघन तलाशी शुरू कर दी गई। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड, मेटल डिटेक्टर टीम और अन्य तकनीकी उपकरणों के साथ सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। टीमों ने परिसर के हर हिस्से कमरों, रिकॉर्ड रूम, पार्किंग, पास की गलियों और खुले क्षेत्रों की गहन तलाशी ली। तलाशी अभियान करीब एक घंटे तक चला, हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। लगातार मिल रही धमकियों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पढे़ं:घरेलू सिलेंडर में गैस ट्रांसफर करते वक्त हुआ भयानक हादसा, चार लोग बुरी तरह झुलसे इधर, साइबर टीम ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी की जा रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैयार हैं। लगातार दूसरी धमकी ने कर्मचारियों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। अजमेर एडीएम सिटी नरेंद्र मीणा ने बताया कि आज ईमेल के जरिए अजमेर जिला कलेक्ट्रेट और दरगाह को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों मैं पूरे परिसर की सदन तलाशी लिए फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में भी धमकी भरा मेल मिला था, जो फेक निकला ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ajmer News: कलेक्ट्रेट ओर दरगाह को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर #CityStates #Ajmer #Rajasthan #AjmerNews #AjmerHindiNews #AjmerViralNews #AjmerBombThreatNews #AjmerLatestNews #SubahSamachar