हवाई सेवा के लिए प्रदर्शन: विमानन कंपनी के खिलाफ समिति ने दिया धरना, कहा- बिलासपुर एयरपोर्ट बंद करने की साजिश
बिलासपुर के साथ लगातार हवाई सेवा के नाम पर छलावा किया जा रहा है। विमानन कंपनियां अपनी मनमानी पर उतारू है। पहले भोपाल बिलासपुर और अब इंदौर बिलासपुर की फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। यही नहीं दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के किराए में भी बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है। शहरवासियों का कहना है कि केंद्र व विमानन कंपनियां जानबूझकर बिलासपुर के साथ साजिश कर रही है। ताकि महंगे किराए के साथ यात्री संख्या में कमी का हवाला देकर दिल्ली की फ्लाइट को भी बंद किया जा सके। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने हवाई सुविधा बढ़ाने की मांग के साथ विमानन मंत्रालय और विमानन कंपनी के खिलाफ मामले में आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। हवाई सुविधा संघर्ष समिति के सदस्य महेश दुबे ने बताया कि जिस तरह से लंबे आंदोलन और प्रदर्शन के बाद अस्तित्व में आया बिलासपुर एयरपोर्ट विमानन विभाग और केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण अब बंद होने की कगार पर है। जिस तरह से लगातार बिलासपुर वासियों के साथ हवाई सुविधा के नाम पर छलावा किया जा रहा है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समिति ने 31 मार्च को बिलासपुर बंद का आवाहन भी किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2023, 16:52 IST
हवाई सेवा के लिए प्रदर्शन: विमानन कंपनी के खिलाफ समिति ने दिया धरना, कहा- बिलासपुर एयरपोर्ट बंद करने की साजिश #CityStates #Chhattisgarh #Bilaspur-chhattisgarh #BilaspurAirport #BilaspurNews #ChhattisgarhNews #BilaspurLatestNews #ChhattisgarhHindiNews #ChhatisgrhSamachar #SubahSamachar