Chamba News: दो महीने के बाद वन विभाग की बड़ोह चेक पोस्ट पर छटा अंधेरा, हुआ उजाला
चंबा। दो महीने के बाद बड़ोह वन विभाग की चेक पोस्ट पर अंधेरा छट चुका है। अब चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे भी हरेक गतिविधि पर नजर रख रहे हैं तो वहीं रात को बिजली की रोशनी जगमग कर रही है। बिजली का बिल जमा न होने के कारण बिजली बोर्ड ने चेक पोस्ट की लाइट काट दी थी। इससे वहां कार्यरत कर्मचारी अंधेरे में अपनी ड्यूटी दे रहे थे। रात को ठंड से बचने के लिए उन्हें आग का सहारा लेना पड़ रहा था, मोबाइल फोन रिचार्ज करने के लिए दुकानों में जाना पड़ रहा था। इस समस्या के बारे में जैसे ही अमर उजाला को भनक लगी तो इसे खबर के रूप में प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके परिणाम स्वरूप विभागीय अधिकारियों की नींद खुली और उन्होंने बिजली बोर्ड का लंबित बिल चुकाने के लिए कर्मचारियों को आदेश दिए। बिल जमा होते ही बोर्ड ने चेक पोस्ट पर दोबारा से बिजली का कनेक्शन जोड़ दिया। अब चेक पोस्ट पर ड्यूटी देने वाले कर्मचारी रात को ठंड से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। साथ ही बिजली की रोशनी होने से सड़क से गुजरने वाले हरेक वाहन पर पैनी नजर रखने में आसानी हो रही है। चुराह, पांगी और हिमगिरी क्षेत्र से वन संपदा की अवैध तस्करी को रोकने में इस चेक पोस्ट की काफी अहम भूमिका है। ऐसे में यहां बिजली गुल रहना विभाग के लिए काफी लापरवाही भरा था। वन अरण्यपाल राकेश कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट में बिजली बहाल हो चुकी है। बोर्ड का लंबित बिल जमा करवा दिया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारी से यह भी जवाब मांगा गया है कि बिल भरने में देरी क्यों की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 22:49 IST
Chamba News: दो महीने के बाद वन विभाग की बड़ोह चेक पोस्ट पर छटा अंधेरा, हुआ उजाला #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
