Amritsar: मजीठा रोड पुल पर दर्दनाक हादसा, रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार कार; तीन युवकों की मौत
अमृतसर के मजीठा रोड पुल पर देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई। भीषण टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवकों की कार तेज रफ्तार में थी, जिसके चलते वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में मातम का माहौल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 09:26 IST
Amritsar: मजीठा रोड पुल पर दर्दनाक हादसा, रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार कार; तीन युवकों की मौत #CityStates #Amritsar #AmritsarAccident #MajithaRoad #SubahSamachar
