Chamba News: छात्र संघ चुनाव बहाल न करने के बयान की एबीवीपी ने की कड़ी निंदा
चंबा। एबीवीपी के जिला संयोजक ललित वर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव बहाल न करने संबंधी जारी बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का यह तर्क कि हिंसा के मामलों को देखकर छात्र संघ चुनाव बहाल करना सही नहीं है, पूरी तरह अलोकतांत्रिक और छात्र विरोधी है। जिला संयोजक ललित वर्मा ने कहा कि छात्र संघ चुनाव विद्यार्थियों का लोकतांत्रिक अधिकार है जिसे सरकार लगातार 2013 से छीन रही है। वर्ष 2013 तक प्रदेश में छात्र संघ चुनाव होते रहे हैं उसके बाद अब तक छात्रों को इस अधिकार से वंचित रखा गया है। शिक्षा मंत्री का बयान यह स्पष्ट करता है कि सरकार छात्रों की आवाज से भयभीत है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव केवल नेतृत्व गढ़ने का मंच ही नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं में लोकतांत्रिक संस्कारों को विकसित करने का माध्यम भी हैं। युवाओं को राजनीति से जोड़ने उनकी समस्याओं को उठाने और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए छात्र संघ चुनावों का मार्ग प्रशस्त किया जाए। एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रदेश सरकार शीघ्र ही छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं करती तो विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन छेड़ेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 17:55 IST
Chamba News: छात्र संघ चुनाव बहाल न करने के बयान की एबीवीपी ने की कड़ी निंदा #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar