Chamba News: दो डंडों पर कुर्सी बांध, कंधे पर उठा पैदल 15 किमी दूर तक पहुंचाई बीमार महिला

तीसा (चंबा)। बरसात के बाद जिले के मुख्य मार्गों समेत संपर्क सड़कों की हालात काफी खराब है। आलम ये है कि गांवों में बीमार होने वाले लोगों, बुजुर्गों को पालकी या चारपाई पर उठा कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाना पड़ रहा है। शुक्रवार दोपहर बाद आजिजी बेगम (50) पत्नी आरद खान गांव चनहान ग्राम पंचायत करेरी डाकघर चरोड़ी को सिरदर्द और उल्टियां होने लगीं। देखते ही देखते महिला की तबीयत काफी खराब हो गई। परिजनों ने दो डंडों पर कुर्सी बांध उसे पालकी की तरह उठाकर क्षतिग्रस्त रास्ते, सड़क से होते हुए 15 किलोमीटर दूर कल्हेल पहुंचाया। जहां से महिला को गाड़ी के जरिए मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रवाना किया गया। मेडिकल कॉलेज चंबा में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को दाखिल कर लिया गया। ग्रामीणों में रोष है कि यदि लोक निर्माण विभाग सड़क को बहाल कर देता तो उन्हें महिला को चारपाई पर उठाकर नहीं लाना पड़ता। ग्रामीणों ने विभाग से मांग उठाई है कि कल्हेल-बंजली-रैला सड़क को यातायात के लिए जल्द बहाल किया जाए।महिला के बेटे अफजल, ग्रामीणों में रोशनदीन, जमीत खान, अमन सिंह, शमशदीन ने बताया कि चुराह उपमंडल की कल्हेल-बंजली-रैला सड़क दो सप्ताह से बंद है। कई जगह तो सड़क का नामोनिशान मिट गया है। सड़क बंद होने से सरकारी डिपो पर राशन नहीं पहुंच रहा है। लोगों को परेशानी हो रही है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विपिन चौहान ने बताया कि चंबा-तीसा मुख्य मार्ग चांजू नाले के समीप भूस्खलन से बार-बार बंद हो रहा है। मार्ग बहाली के लिए मशीनरी भेजी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 16:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: दो डंडों पर कुर्सी बांध, कंधे पर उठा पैदल 15 किमी दूर तक पहुंचाई बीमार महिला #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar