Kangra News: बूथ स्तर पर कांग्रेस की मजबूती के लिए धर्मशाला में हुआ मंथन

धर्मशाला। ब्लॉक कांग्रेस धर्मशाला की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता धर्मशाला विकास चर्चा प्रभारी एवं एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने की। इस बैठक का केंद्र कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सभी बूथों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर पार्टी की स्थिति को और सुदृढ़ बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव प्रभारी के समक्ष साझा किए। प्रभारी अजय वर्मा ने सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि कांग्रेस की असली ताकत उसका कार्यकर्ता है। उन्होंने जोर दिया कि जब तक बूथ स्तर पर संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक जनता की आवाज को प्रभावी ढंग से नहीं उठाया जा सकता।उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत करने के लिए रणनीति पर सुझाव दिए और कहा कि हर कार्यकर्ता को कांग्रेस की विचारधारा को जनता तक पहुंचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। वर्मा ने आश्वासन दिया कि ब्लॉक कांग्रेस के साथ मिलकर सभी व्यवहारिक सुझावों को अमल में लाया जाएगा ताकि संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिल सके।बैठक को ब्लॉक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष हरभजन चौधरी, पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं की एकजुटता को पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बताया और विश्वास जताया कि इसी एकता के बल पर आगामी समय में पार्टी धर्मशाला क्षेत्र में और सशक्त होकर उभरेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: बूथ स्तर पर कांग्रेस की मजबूती के लिए धर्मशाला में हुआ मंथन #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar