Medical College Ragging : रैगिंग करने पर मेडिकल कॉलेज के 97 छात्र एक माह के लिए निलंबित, अर्थदंड भी लगाया गया
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कौशाम्बी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष (2025 बैच) के छात्रों के साथ रैगिंग करने पर कॉलेज प्रशासन ने द्वितीय वर्ष के 97 विद्यार्थियों को निलंबित कर दिया। सभी को पांच-पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी दिया गया है। मामले की शिकायत एंटी रैगिंग सेल नई दिल्ली में की गई थी, जो जांच में सही निकली। प्रथम वर्ष के परेशान छात्रों ने 30 नवंबर को शिकायत की थी। दिल्ली से मामला जब महाविद्यालय तक पहुंचा तो यहां की एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच की, जिसमें आरोपों का पुष्टि हुई। महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार कमेटी ने प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों से बातचीत कर तथ्यों को संकलित किया। विस्तृत जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग संबंधी हरकतें की थीं। प्रकरण को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए दोषी छात्रों पर कठोर कार्रवाई की सिफारिश की गई। रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने द्वितीय वर्ष के पूरे बैच (97 विद्यार्थी) को एक माह के लिए निलंबित कर दिया। उन्हें कॉलेज से दूर रहने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। महाविद्यालय ने स्पष्ट किया कि रैगिंग जैसी घटनाएं किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हैं। भविष्य में भी ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई होगी। छात्रों की सुरक्षा, सम्मान और महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। छात्रों से अपील की कि वे सकारात्मक वातावरण बनाकर सहयोग करें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। - डॉ. हरिओम, प्राचार्य
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:37 IST
Medical College Ragging : रैगिंग करने पर मेडिकल कॉलेज के 97 छात्र एक माह के लिए निलंबित, अर्थदंड भी लगाया गया #CityStates #Kaushambi #MedicalCollege #KaushambiMedicalCollege #KaushambiNews #SubahSamachar
