एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 24 नई वोल्वो बसें : वर्मा

धर्मशाला। प्रदेश में निजी वोल्वो बसों के फिक्स रूट और फिक्स टाइमिंग को लेकर जल्द ही सरकार से चर्चा की जाएगी। इसका उद्देश्य निजी वोल्वो बसों की अनियमितता पर रोक लगाना है। यह बात एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अमित वर्मा ने धर्मशाला में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित हो रही वोल्वो बसों पर जगह-जगह नाके और टीमें लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निजी वोल्वो पर नियंत्रण से एचआरटीसी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही एचआरटीसी के बेड़े में 24 नई वोल्वो बसें शामिल की जाएंगी। इससे न केवल यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी, बल्कि दिल्ली के बंद रूट भी दोबारा बहाल होंगे।इसके अलावा टाइप-1 श्रेणी की 297 नई ई-बसों के लिए ऑर्डर दिया जा चुका है, जो शीघ्र ही प्रदेश में पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि टाइप-3 की 30 ई-बसें भी खरीदी जाएंगी, जिनकी रेंज 180 किमी होगी। साथ ही, 250 डीजल बसें भी जल्द शामिल की जाएंगी। केंद्र सरकार से 15 अतिरिक्त ई-बसें पुरानी बसों के स्क्रैपिंग के एवज में मिलेंगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश में एचआरटीसी की आयु पूरी कर चुकीं 700 पुरानी बसों को स्क्रैप किया जाएगा, ताकि सड़क किनारे खड़ी बसें नजर न आएं। वर्तमान में धर्मशाला मंडल में 601 रूटों पर एचआरटीसी की बसें संचालित हो रही हैं, जिनमें से 378 लोकल और 223 लॉन्ग रूट शामिल हैं। निगम को घाटे से उभारने के लिए प्रदेश में 100 नई 24 सीटर मिनी बसें खरीदी जाएंगी, जिनमें केवल चालक ही रहेगा। ये बसें घाटे वाले रूटों पर चलाई जाएंगी। प्रेसवार्ता के दौरान एचआरटीसी मंडल धर्मशाला के डीएम पंकज चड्ढा भी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 24 नई वोल्वो बसें : वर्मा #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar