Assam Board Paper Leak: असम बोर्ड एचएसएलसी पेपर लीक मामले में 22 लोग हिरासत में, परीक्षा अब दोबारा होगी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम द्वारा आयोजित की जा रही HSLC परीक्षा के सामान्य विज्ञान (C3) के पेपर लीक होने के मामले में गुवाहाटी, उत्तरी लखीमपुर, धेमाजी, सादिया, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया में/से 22 लोगों को हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस बीच,असम के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नेपूर्व 13 मार्च को होने वाली सामान्य विज्ञान परीक्षा को रद्द कर दिया है और साथ हीइसके लिए फिर से नई तिथि की घोषणा की, जिसके तहत परीक्षाअब 30 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं, जेआर हायर सेकेंडरी स्कूल गनीरग्राम में निरस्त की गई अंग्रेजी विषयकी परीक्षा अब 28 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 14, 2023, 15:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Assam Board Paper Leak: असम बोर्ड एचएसएलसी पेपर लीक मामले में 22 लोग हिरासत में, परीक्षा अब दोबारा होगी #Education #National #AssamBoardPaperLeak #AssamBoard #PaperLeak #SubahSamachar