Panipat News: पुजारी का डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 21500 रुपये निकाले

किशनपुरा स्थित यूनियन बैंक के एटीएम बूथ की वारदात, किशनपुुरा चौकी पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज संवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। किशनपुरा स्थित यूनियन बैंक के एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गए एक पुजारी से कार्ड बदलकर ठग ने खाते से 21500 रुपये निकाल लिए। पुजारी घर पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद उसने मामले की शिकायत किशनपुरा चौकी पुलिस को दी, जिस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यूपी के भागवत नगर निवासी नागेश मिश्रा ने बताया कि वह हाल में पानीपत में शिव नगर, गणेश कॉलोनी में रहता है। वह शास्त्री कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में पूजा करता है। एक जून को दोपहर करीब डेढ़ बजे वह किशनपुरा में यूनियन बैंक की एटीएम बूथ पर रुपये निकलवाने के लिए गया था, लेकिन मशीन से रुपये नहीं निकले। पास खड़े एक युवक ने मदद करने का झांसा देकर उससे डेबीट कार्ड ले लिया और कुछ देर में वापस कर दिया, उससे भी रुपये नहीं निकले। उसने घर जाकर देखा तो खाते से 21,500 रुपये निकले मिले। उसने अपना डेबिट कार्ड चेक किया तो वह बदला हुआ मिला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 05, 2023, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: पुजारी का डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 21500 रुपये निकाले #21500RupeesWereWithdrawnFromTheAccountByChangingTheDebitCardOfThePriest #SubahSamachar