Chamba News: परिवहन निगम के 200 रूट बंद बसें श्रद्धालुओं को ले जाने में व्यस्त
चंबा। मणिमहेश यात्रा के कारण हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने अपनी लगभग 200 नियमित बस सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं। ये बसें फिलहाल श्रद्धालुओं को ले जाने और लाने के लिए विशेष ड्यूटी पर तैनात हैं। साथ ही कई क्षेत्रों में सड़कें बंद होने के कारण बसें फंसी है जिससे नियमित यातायात प्रभावित हुआ है। एचआरटीसी के डीडीएम शुगल सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की वापसी के साथ मार्ग बहाल होने के बाद सभी बसों को शीघ्र ही उनके नियमित रूटों पर बहाल कर दिया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए अस्थायी बदलाव किए गए हैं। हालांकि, बस सेवाएं बंद होने से दैनिक यात्रियों, छात्रों और स्थानीय निवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में तो सुबह और शाम की एकमात्र बस सेवा भी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन व निगम से आग्रह किया जा रहा है कि कम से कम आवश्यक रूटों पर कुछ बसों को बहाल किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 16:33 IST
Chamba News: परिवहन निगम के 200 रूट बंद बसें श्रद्धालुओं को ले जाने में व्यस्त #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar