Budaun News: परिवहन निगम के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 20 नई बसें, सुरक्षित और आरामदायक होगा सफर

बदायूं जिले में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में परिवहन निगम ने बड़ा कदम उठाया है। पांच सितंबर को निगम बेड़े की 38 खटारा बसों को अनुपयोगी घोषित कर नीलामी के लिए भेज दिया गया था। इनकी जगह अब निगम को 20 नई बसें मिलने जा रही हैं। विभाग के जिम्मेदारों के मुताबिक चार से पांच दिन में बसें मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि नई बसें अगले चार से पांच दिनों के भीतर बेड़े में शामिल हो जाएंगी। इनके आने से यात्रियों को अधिक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। वहीं पुरानी बसों के हटने से परिचालन में आ रही दिक्कतें भी काफी हद तक कम हो जाएंगी। नई बसों के शामिल होने के बाद बदायूं समेत आसपास के मार्गों पर रोडवेज सेवाओं को और सुगम बनाने की तैयारी निगम कर रहा है। यह भी पढ़ें-UP Panchayat Election:तय अवधि में पंचायत चुनाव के आसार कम, प्रशासक संभालेंगे पंचायतों की कमान जिले में परिवहन निगम के पास इस वक्त 106 सरकारी और 46 अनुबंधित बसें हैं। हालांकि, सरकारी बसों में कुछ ऐसी भी हैं, जो मानक से ज्यादा चल चुकी हैं और उनका समय भी लगभग पूरा हो गया है लेकिन बसों की कमी के चलते उन्हें रूट से अभी हटाया नहीं गया था। परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि जब शासन से नई बसें मिलेंगीं तो ज्यादा पुरानी बसों को हटा दिया जाएगा। 38 बसें खटारा हो गईं जिनको हटा दिया गया है। नई बसें मिलने से लोगों को अधिक सु़विधा मिल सकेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 13:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: परिवहन निगम के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 20 नई बसें, सुरक्षित और आरामदायक होगा सफर #CityStates #Budaun #UpRoadways #RoadwaysBus #Bus #Passengers #SubahSamachar