तेज रफ्तार थार के बोनट पर स्टंट: हाइवे पर दोनों हाथ हवा में लहराकर युवक ने बनवाया वीडियो, गाड़ी सीज
शुक्रवार को सामने आया एक मिनट छह सेकंड का वीडियो किरावली थाना क्षेत्र का है। वीडियो बनवाने के बाद किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्टंटबाज युवक की तलाश में दबिश दी जा रही है। किरावली थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिस थार जीप पर युवक सवार था। उसके मालिक राजस्थान के नागौर निवासी प्रकाश हैं। गाड़ी को सीज किया गया है। वहीं आरोपी युवक की पहचान स्टेशन रोड, किरावली निवासी सुनील के रूप में हुई है। वह फरार है। मुकदमा दर्ज कर किया गया है। युवक की हरकत हादसे का सबब भी बन सकती थी। आजकल महज रील बनाने या सोशल मीडिया पर लाइक व कमेंट पाने के लिए युवा खतरनाक स्टंट करके जान जोखिम में डाल रहे हैं। इससे पहले भी ऐसे स्टंट के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। ऐसे वीडियों भी सामने आ चुके हैं, जिसमें युवा अपनी जान तक गंवा चुके हैं। इसके बाद भी वह ऐसे खतरनाक स्टंट करके जान जोखिम में डालते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 22:29 IST
तेज रफ्तार थार के बोनट पर स्टंट: हाइवे पर दोनों हाथ हवा में लहराकर युवक ने बनवाया वीडियो, गाड़ी सीज #CityStates #Agra #KirawaliThana #SubahSamachar