World Updates: पाकिस्तान में शादी में आत्मघाती हमला, पांच की मौत; कैरेबियाई देश हैती में PM को हटाने पर विवाद

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 5 लोग मारे गए और 10 घायल हुए। यह हमला स्थानीय शांति समिति के अध्यक्ष नूर आलम मेहसूद के घर में हुआ। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद कमरे की छत गिर गई, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई हुई। केपी के मुख्यमंत्री सोहैल अफ़रीदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और जिम्मेदारों को सज़ा दिलाने का निर्देश दिया। हैती में प्रधानमंत्री को हटाने का विवाद कैरेबियाई देश हैती के संक्रमणकालीन परिषद ने बहुमत से प्रधानमंत्री अलिक्स डिडियर फिल्स-एम को हटाने का निर्णय लिया। परिषद ने कहा कि नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति 30 दिनों के भीतर की जाएगी। हालांकि, देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ने की आशंका बनी हुई है, क्योंकि मौजूदा नेता लॉरेंट सेंट-सिर ने सरकार की स्थिरता बनाए रखने का पक्ष लिया है। अमेरिका ने अब हैती की अंतरिम परिषद को चेतावनी दी है कि यदि देश की सरकार में ऐसे बदलाव किए गए, जिनसे अस्थिरता को बढ़ावा मिला, तो वह उचित कार्रवाई करेगा। यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब एक दशक में पहली बार चुनाव की दिशा में आगे बढ़ने के लिए इस गैर-निर्वाचित निकाय पर दबाव बढ़ रहा है। यूक्रेन-रूस युद्ध समाप्ति के लिए अमेरिका की कूटनीतिक पहल अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए सक्रिय कूटनीतिक अभियान शुरू किया है। पिछले साल नवंबर से ही अमेरिकी और यूरोपीय प्रतिनिधि वार्ता कर रहे हैं। हाल ही में अबू धाबी में यूक्रेन, रूस और अमेरिका के प्रतिनिधि पहली बार एक साथ बैठे। वार्ता में मुख्य मुद्दा पूर्वी यूक्रेन में क्षेत्रीय समझौते को लेकर है। जेलेंस्की ने कहा कि शांति प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है, जबकि क्रेमलिन ने इसे सुरक्षा मुद्दों पर वर्किंग ग्रुप बताया। प्रिंस हैरी ने अफगान युद्ध में ब्रिटिश सैनिकों के बलिदानों को याद किया अफगानिस्तान में तैनात रहे प्रिंस हैरी ने कहा कि ब्रिटिश सैनिकों के बलिदान और उनकी सेवाओं को ईमानदारी और सम्मान के साथ याद किया जाना चाहिए। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन बयानों की आलोचना की, जिनमें उन्होंने कहा था कि गैर-अमेरिकी नाटो सैनिक युद्ध में सामने नहीं आए। हैरी ने याद दिलाया कि अकेले ब्रिटेन के 457 सैनिक इस युद्ध में शहीद हुए और उनकी क़िस्मत और संघर्ष को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है। म्यांमार : सेना के हमले में 21 लोगों की मौत म्यांमार में सेना के एक हवाई हमले में 21 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। यह हमला बृहस्पतिवार दोपहर काचिन प्रांत के भामो शहर के पश्चिम स्थित ह्तीलिन गांव में हुआ, जहां विस्थापित लोग शरण लिए हुए थे। यह जानकारी जातीय विद्रोही संगठन काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी (केआईए) और स्थानीय मीडिया ने दी। केआईए के प्रवक्ता कर्नल नव बू ने बताया कि एक लड़ाकू विमान ने उस परिसर पर बमबारी की, जहां मृतकों के लिए प्रार्थना सभा चल रही थी। हमले में विस्थापितों का शिविर, एक स्कूल और गांव का बाजार भी क्षतिग्रस्त हुआ। उस समय गांव में करीब 500 लोग मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 02:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Updates: पाकिस्तान में शादी में आत्मघाती हमला, पांच की मौत; कैरेबियाई देश हैती में PM को हटाने पर विवाद #World #International #WorldUpdates #SubahSamachar