Q A on 2,000 Notes: आपके पास दो हजार रुपये का नोट है तो क्या करें? यहां पढ़ें आपकी जरूरत के हर सवाल का जवाब

तकरीबन साढ़े छह साल पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोट जारी किए थे। अब इन्हें सर्कुलेशन यानी चलन से वापस लेने का फैसला किया गया है। हालांकि, इन्हें गैर-कानूनी करार नहीं दिया गया है, बल्कि इन्हें बैंकों में जाकर बदलवाने की एक मियाद दी गई है। आम लोगों से जुड़े इस बड़े फैसले से जुड़े हर सवाल का जवाब यहां जानिए सामान्य शब्दों में इस फैसले के मायने क्या हैं दो हजार रुपये के नोट अब बाजार से हटते जाएंगे। जो नोट बैंकों के पास जमा हो जाएंगे, वे दोबारा जारी नहीं होंगे। इस तरह वे चलन में दोबारा नहीं आएंगे और पूरी तरह हट जाएंगे। तो क्या आपके पास मौजूद दो हजार रुपये के नोट अब बेकार हो गए नहीं। RBI ने साफ कहा है कि दो हजार रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे यानी ये पूरी तरह से कानूनी ही कहलाएंगे। अगर आपको दो हजार रुपये के नोट बदलवाना है तो क्या करें आप अपने बैंक खाते में इन नोटों को जमा करा सकते हैं। या फिर इन्हें दूसरे नोटों से बदलवा सकते हैं। आप मंगलवार 23 मई 2023 से बैंक जाकर नोट बदलवा सकते हैं। 30 सितंबर 2023 तक यह प्रक्रिया चलेगी। इसके लिए बैंकों को अलग दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। नोट कहां बदले जाएंगे नोट बदलवाने का काम आप किसी भी बैंक में जाकर कर सकते हैं। RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं। इनमें जहां-जहां इश्यू डिपार्टमेंट हैं, वहां जाकर भी नोट बदलने की सुविधा उपलब्धरहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2023, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Q A on 2,000 Notes: आपके पास दो हजार रुपये का नोट है तो क्या करें? यहां पढ़ें आपकी जरूरत के हर सवाल का जवाब #BusinessDiary #National #Rbi #2000Notes #SubahSamachar