Chitrakoot Treasury Scam: कोषागार घोटाले में 15 पेंशनर गिरफ्तार, रात में ही लगी विशेष अदालत…रिमांड नामंजूर

चित्रकूट जिले में शासन से डीएम शिवशरणप्पा का तबादला होते ही प्रशासन एक्शन मोड में दिखा। कोषागार विभाग में हुए 43 करोड़ के घोटाले में नामजद 97 में से 15 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इनसे घोटाले का सच जानने की कोशिश की जाएगी। घोटाला प्रकरण में दस दिन पूर्व ही कोतवाली में 97 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई थी। इसी बीच एक नामजद आरोपी की मौत भी हो गई थी। ऐसे में रिकवरी के लिए अन्य सभी को छोड़ रखा था। इसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए पेंशनरों में मिथलेश उर्फ भोला, अमृतलाल, राम शिरोमणि, गौरेंद्र शिवहरे, मोहनलाल, जगतनारायण त्रिपाठी, धनपति देवी, दुर्गा प्रसाद, कमला देवी, संतोष कुमार मिश्रा, रामरतन, लक्ष्मी देवी , मोहनलाल (2), जवाहर लाल, जवाहर लाल हैं। इन सभी का पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इसके बाद सभी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम ने सभी को रिमांड पर लेने का पत्र अदालत को सौंपा। इस पर अदालत ने सभी को रिमांड पर दे दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 08:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chitrakoot Treasury Scam: कोषागार घोटाले में 15 पेंशनर गिरफ्तार, रात में ही लगी विशेष अदालत…रिमांड नामंजूर #CityStates #Kanpur #Chitrakoot #UttarPradesh #ChitrakootNews #ChitrakootCrimeNews #ChitrakootTreasury #SubahSamachar