कनाडा में पंजाबी सिंगर के घर पर हुई फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी; 6 दिन में दूसरी घटना

कनाडा में रह रहे पंजाबी सिंगर्स एक बार फिर गैंगवार के निशाने पर आ गए हैं। बीते कुछ महीनों से लगातार कलाकारों पर फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब ताजा मामला पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर हुई गोलीबारी का है, जिसने संगीत जगत को हिला कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने खुद ली है। कनाडा में सिंगर्स पर बढ़ती गैंग की धमक कनाडा में पंजाबी सिंगर्स और उद्यमियों को लेकर गैंगवार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले ही मशहूर सिंगर तेजी कहलों के घर पर फायरिंग की गई थी। उससे पहले कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर तीन बार फायरिंग हो चुकी थी। इन घटनाओं के बाद अब चन्नी नट्टन का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है। पुलिस के मुताबिक, यह हमला कलाकार को डराने और चेतावनी देने के लिए किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 08:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कनाडा में पंजाबी सिंगर के घर पर हुई फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी; 6 दिन में दूसरी घटना #Bollywood #Entertainment #National #ChanniNattanFiring #PunjabiSingerFiringCanada #BishnoiGangCanada #GoldyDhillon #SardarKhehra #TejiKahlonHouseFiring #KapilSharmaCapsCafe #SubahSamachar