Chandigarh News: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं
मोहाली। मोहाली शहर में जल्द ही 8.5 करोड़ रुपये की लागत से 20 जगह पर 399 कैमरे लगाए जाने की तैयारी पूरी हो गई है। शनिवार को केरल की एक कंपनी ने सेक्टर 66-80 के चौक पर 19 कैमरे लगाकर प्रशासन को इसका एक डेमो दिया है। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले छह महीने के अंदर-अंदर पूरा शहर कैमरों की निगरानी में हो जाएगा। इससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने बालों का चालान ऑटोमेटिक ही कट जाएगा। जानकारी के अनुसार, मोहाली शहर में अपराधियों और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर काबू पाने के लिए चप्पे-चप्पे पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसकी लगभग सभी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी हैं। जल्द ही इन कैमरा लगाने का काम शुरू हो जाएगा। यह सभी कैमरे एक स्पेशल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मॉनिटर किए जाएंगे। तोहाना थाने की दूसरी मंजिल पर यह सेंटर तैयार किया जा रहा है। इसमें एक डिजिटल वॉल तैयार की जाएगी। इस वॉल पर पूरे शहर में लगे कैमरों की इमेज दिखेगी। इस मौके पर जसविंदर सिंह इंजीनियर पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, प्रदीप सिंह ढिल्लों आरटीओ मोहाली, चरणजीत सिंह रोड सेफ्टी इंजीनियर, विनीत गौतम जीएम डीजीआर, प्रितपाल सिंह कंसलटेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर उपस्थित रहे।चोरी के वाहन पकड़ने में होगी आसानीजिले के कुछ चौक पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर्स (एएनपीआर) वाले कैमरे लगाने की योजना है। ये कैमरे गाड़ियों के नंबर प्लेट का फोटो ले सकेंगे। वहीं पुलिस चोरी हुए वाहनों का डेटा एएनपीआर कैमरों में फीड कर देगी। जैसी ही कोई संदिग्ध चोरी हुए वाहन को लेकर गुजरेगा तो एएनपीआर कैमरे में उसकी तस्वीर खिंच जाएगी। यहां से सीधा पुलिस कंट्रोल रूम को एक अलर्ट जारी होगा। इससे आरोपी को तुरंत पकड़ लिया जाएगा।गाड़ी में बैठकर शराब पीना पड़ेगा महंगा शहर में लगने वाले कैमरों की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर चलते हुए गाड़ी में शराब पी रहा है तो वह भी इन कैमरों में कैद हो जाएगा। इसका अलर्ट तुरंत कंट्रोल रूम को भी भेज दिया जाएगा। इन कैमरों को सारथी और वाहन जैसे प्लेटफार्म के साथ भी जोड़ा जाएगा ताकि ई चालान करने के लिए वाहन के मालिक की सही जानकारी उपलब्ध हो सके। अगर कोई वाहन चालक ओवर स्पीड, ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेट जैसे उल्लंघन भी करेगा तो यह कैमरे उस पर भी नजर रखेंगे। कोट्स..जल्द ही पूरे जिले को ई सर्विलांस से कवर कर दिया जाएगा। यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर इन कैमरों से सख्ती की जा सकेगी। पूरे जिले में यह सिस्टम लागू होने के बाद दुर्घटनाओं में कमी आएगी। वहीं, शरारती लोगों को पकड़ने में भी पुलिस को मदद मिलेगी।- एचएस मान एसपी ट्रैफिकपंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा यह कैमरे लगाए जा रहे हैं। इस काम के लिए तीन कंपनियों ने आवेदन किया था। दो कंपनियां क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। इस कंपनी ने क्वालिफाई किया है, उस कंपनी की दिन की क्वालिटी को देख लिया है। कैमरों की रात की क्वालिटी देखकर उन्हें इस काम की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।- रणजोध सिंह, चीफ इंजीनियर, पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 28, 2023, 01:47 IST
Chandigarh News: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं #ViolatorsOfTrafficRulesWillNotBeSpared #SubahSamachar