Pithoragarh News: सानदेव- तुर्गोली सड़क खोलने के लिए ग्रामीणों ने लगाया जाम

डीडीहाट (पिथौरागढ़)। सात माह से बंद पड़ी सानदेव-तुर्गोली सड़क शीघ्र खोलने की मांग को लेकर ग्रामीण शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीएमजीएसवाई कार्यालय के पास धरना दिया और डीडीहाट-ओगला सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। जाम के चलते सैकड़ों वाहन फंस गए।ग्रामीणों और कांग्रेसियों ने शुक्रवार को पहले पीएमजीएसवाई कार्यालय के पास धरना शुरू किया। इसके बाद सुबह 11 बजे वह लोग डीडीहाट-ओगला सड़क पर चक्काजाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और तहसील प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से सड़क खोलने की मांग करने लगे लेकिन धरने पर बैठे ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क नहीं खोली। इस बीच उनकी पुलिस से कई बार झड़प भी हुई। दोपहर 12.30 बजे तहसीलदार चंद्र सिंह, पीएमजीएसवाई के ईई डीएस बांगड़ी और पुलिस क्षेत्राधिकारी परवेज अली ने आंदोलनकारियों से बात की। ईई ने मौके से उच्चाधिकारियों को सड़क के लिए 25 लाख की राशि एक सप्ताह में अवमुक्त करने की मांग की। उच्चाधिकारियों ने एक सप्ताह में राशि देने का आश्वासन दिया जिसके बाद आंदोलनकारियों ने सड़क खोल दी। ग्रामीणों ने सड़क को एक सप्ताह में नहीं खोलने पर फिर जाम लगाने की चेतावनी दी।इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र बोरा, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हिमांशु चुफाल, ब्लॉक अध्यक्ष चंचल चौहान, जिला पंचायत सदस्य बंशीधर भट्ट, जीवन सिंह, गिरधर सिंह, गोप्स खड़ायत, छात्रसंघ अध्यक्ष अजय अवस्थी, दीपक खड़ायत, निर्मल खड़ायत, सुभाष जोशी, रमेश खड़ायत, चंदन सिंह चौहान, राजेश कन्याल, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह, दान सिंह, दीपक जोशी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।जून से बंद है सानदेव-तुर्गोली सड़क डीडीहाट (पिथौरागढ़)। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत डीडीहाट के सानदेव से तुर्गोली तक 27 किमी सड़क का कार्य पीएमजीएसवाई डीडीहाट ने किया था। जून में हुई इस बार की बरसात की शुरुआत में ही यह सड़क रानीखेत गांव के पास 100 मीटर पूरी तरह से टूट गई। तब से ग्रामीण उक्त सड़क को खोलने की मांग विभाग से कर रहे थे। दस दिन पहले भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल एसडीएम से मिला था लेकिन विभाग ने सड़क नहीं खोली। संवादसड़क खोलने के लिए नहीं मिला पैसाडीडीहाट (पिथौरागढ़)। पीएमजीएसवाई के ईई डीएस बांगड़ी ने बताया कि उक्त सड़क का 100 मीटर का हिस्सा बरसात में पूरी तरह से टूट गया था। उसे दोबारा बनाने के लिए करीब 200 मीटर अंदर की ओर चट्टान को काटना होगा तब जाकर सड़क पर यातायात सुचारु हो सकेगा। इसके लिए 25 लाख का आगणन नवंबर में यूआरआरडीए को भेजा है जिसकी स्वीकृति अब तक नहीं मिली है। इस कारण सड़क को नहीं खोला जा सका है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Pithauaragarh News



Pithoragarh News: सानदेव- तुर्गोली सड़क खोलने के लिए ग्रामीणों ने लगाया जाम #PithauaragarhNews #SubahSamachar