Varanasi News: प्रधान समेत तीनों आरोपी भेजे गए जेल, मिलकर की थी लाइनमैन की हत्या; शराब को लेकर हुआ था विवाद

मिर्जामुराद के बेनीपुर के लाइनमैन फयाराम राजभर की हत्या के मामले में ग्राम प्रधान समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को मेंहदीगंज के यात्री बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब पीने के विवाद में ही फयाराम की लाठी से पिटाई की गई और फिर उसे कुएं में फेंक दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कुंडारिया का ग्राम प्रधान मोहित सिंह, बधई सिंह और रहीस खान शामिल हैं। आरोपी बिजली मिस्त्री रहीस खान ने पुलिस को बताया कि 25 अप्रैल की शाम फयाराम राजभर रास्ते में मिला और फिर हम दोनों शराब पीने की योजना बनाए। शराब पीने के दौरान फयाराम गाली गलौज करने लगा। इस बीच गुस्से में आकर पास में पड़ीलाठी से उसके सिर पर मारा और फिर वह अचेत हो गया। भय के कारण उसे कुएं में फेंक भाग निकला। 25 अप्रैल की शाम से गायब फयाराम का शव घर से एक किसी दूर कुंडारिया गांव के कुएं से चार दिन बाद बरामद हुई थी। परिजनों की तहरीर के आधार पर डाग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की थी। 500 मीटर तक रहीस खान के घर के आसपास डाग स्क्वाड ने चक्कर काटा था। पत्नी बचनी देवी के तहरीर पर पुलिस ने कुंडरिया गांव निवासी रहीस खान, ग्राम प्रधान मोहित सिंह, बधई सिंह समेत चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 22:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: प्रधान समेत तीनों आरोपी भेजे गए जेल, मिलकर की थी लाइनमैन की हत्या; शराब को लेकर हुआ था विवाद #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LineMan #SubahSamachar