बरेली में मां की मौत के बाद मामा का किया कत्ल... आरोपी युवक गिरफ्तार

बरेली के देवरनियां थाना क्षेत्र में बहन की मौत के बाद उसके शव को देखने जा रहे ग्रामीण की अपने भांजे से कहासुनी बहस हो गई। मामा ने गुस्से में आकर भांजे को डंडा मार दिया। इससे बौखलाए भांजे ने हंसिया से ताबड़तोड़ प्रहार कर मामा की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भांजा भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। देर रात आरोपी को भी पकड़ लिया गया। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 14:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बरेली में मां की मौत के बाद मामा का किया कत्ल आरोपी युवक गिरफ्तार #SubahSamachar