Meerut: सीसीएसयू के रामानुजन सभागार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फ्रंटियर्स को लेकर हुई कार्यशाला

मेरठ। डीआरडीओ, नई दिल्ली द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रामानुजन सभागार में “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फ्रंटियर्स: इनोवेशन इन फ्यूज़ी ऑप्टिमाइज़ेशन, साइबर सिक्योरिटी एंड सिम्यूलेशन” अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के तीसरे दिन फरीदाबाद हरियाणा से आए महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक प्रतिष्ठित प्रोफेसर सुरेश कुमार ने विशेषज्ञ वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने “आईएफ (इन्ट्यूशनिस्टिक फ्यूज़ी) मैथमेटिकल प्रोग्रामिंग प्रॉब्लम्स में द्वैतता सिद्धांत” विषय पर विस्तृत और प्रभावशाली व्याख्यान दिया। उन्होंने व्याख्यान की शुरुआत आईएफ वातावरण की मूलभूत परिभाषाओं और अवधारणाओं से की और आगे बढ़ते हुए यह समझाया कि निर्णय-निर्धारण की प्रक्रिया में अनिश्चितता, सदस्यता-असदस्यता तथा हेजिटेशन पैरामीटर किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सत्र के दौरान उन्होंने निराशावादी, आशावादी और मिश्रित दृष्टिकोणों के अंतर्गत आईएफ प्रोग्रामिंग में द्वैतता के ढांचे को विस्तार से समझाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: सीसीएसयू के रामानुजन सभागार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फ्रंटियर्स को लेकर हुई कार्यशाला #SubahSamachar