VIDEO: तहसील के बिजली कनेक्शन से जुड़े थे कर्मचारियों के आवासों के तार, काटे गए

मैनपुरी के करहल तहसील में बिजली कनेक्शन की एसडीएम सुनिष्ठा सिंह ने जांच कराई। इसके लिए बिजली विभाग की टीम को बुलाया गया। जांच में पता चला कि तहसील के कनेक्शन की केबिल से तहसील मे बने आवासों की केबिल जुड़ी हुई थी, जिसकी वजह से खपत ज्यादा हो रही थी। सरकारी आवासों पर लगी अवैध केबिल को हटवाया। एसडीओ उपेंद्र सिंह ने बताया कि करहल तहसील का एक कनेक्शन है, जिस पर सरकारी आवासों के कनेक्शन जुड़े हैं, जिन्हे हटा दिया गया है। एसडीएम और तहसीलदार ने आवासों पर मीटर लगा दिए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य कर्मचारी भी यदि कनेक्शन के लिए आवेदन करेंगे उनका भी कनेक्शन कर मीटर लगाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 15:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: तहसील के बिजली कनेक्शन से जुड़े थे कर्मचारियों के आवासों के तार, काटे गए #SubahSamachar