चरखी दादरी: धुंध व सर्दी ने बढ़ाई दुकानदारों की मुश्किलें, बाजार में कारोबार पर पड़ रहा असर
धुंध व सर्दी के बढ़ते प्रकोप से बाजार में कारोबार ठप पड़ गया है। सबसे अधिक प्रभाव जूता व कपड़ा कारोबार पर देखने को मिल रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि दोपहर तक कोहरा व धुंध छाए रहने से लोग घरों के अंदर ही दुबके रहना चाहते हैं। दोपहर बाद धूप निकलने पर ही बाजार में चहल-पहल बढ़ती हैं। इसके बाद ही ग्राहक दुकानों से सामान की खरीददारी करना शुरू करते हैं। फिलहाल कोहरे व ठंड के चलते पूरे बाजार के कारोबार पर 60 प्रतिशत तक कमी आई हैं। केवल तीन से चार घंटे ही दुकानों में काम रहता है, इसके बाद मौसम फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर देता है। क्या कहते हैं दुकानदार लगातार ठंड बढ़ने से ग्राहक बाजार आने से कतरा रहे हैं और बीमारियों से बचने के लिए घर रहना पसंद कर रहे हैं। पहले सुबह की धुंध व कोहरा इसके बाद चार बजते ही सुबह की तरह मौसम बदल जाता हैं। जिसका असर जूता कारोबार पर देखने को मिल रहा है। सर्दी के चलते बाजार में जूतों का कारोबार 60 प्रतिशत कम हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 19:38 IST
चरखी दादरी: धुंध व सर्दी ने बढ़ाई दुकानदारों की मुश्किलें, बाजार में कारोबार पर पड़ रहा असर #SubahSamachar
