Special Trains: गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

उत्तर रेलवे गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर हजूर साहिब नांदेड़ में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों को देखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। रेलवे के अनुसार, 23 और 24 जनवरी को चंडीगढ़, हजरत निजामुद्दीन और अमृतसर से हजूर साहिब नांदेड़ के लिए आरक्षित विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं सुविधा मिल सके। ट्रेन संख्या 04494/04493 सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 24 जनवरी को हजरत निजामुद्दीन से रवाना होकर आगरा कैंट, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, छत्रपति संभाजीनगर, जालना, परभणी और पूर्णा होते हुए 25 जनवरी को हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04524/04523 चंडीगढ़-हजूर साहिब और 04642/04641 अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 23 जनवरी को संचालित की जाएगी। इन विशेष ट्रेनों में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे। गोरखपुर-गोंडा रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कार्य से कई ट्रेनें डायवर्ट उत्तर रेलवे ने गोरखपुर जंक्शन-गोंडा जंक्शन रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव हुआ है। रेलवे के अनुसार परिचालन बदलाव 23 और 24 जनवरी को प्रभावी रहेंगे। इस दौरान कुछ ट्रेनें डायवर्ट की जाएंगी। दरभंगा-नई दिल्ली, बरौनी-नई दिल्ली, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी सहित अनेक ट्रेनों को गोरखपुर-गोंडा मार्ग से डायवर्ट होगा। दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी विशेष सुपरफास्ट ट्रेन उत्तर रेलवे दिल्ली-वाराणसी के बीच एक विशेष सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन करेगा। इससे श्रद्धालुओं, पर्यटकों और अन्य यात्रियों को सुविधा होगी। रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 04024/04023 दिल्ली जंक्शन-वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन कुल चार फेरे में किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04024 दिल्ली जंक्शन से 23 और 25 जनवरी रात 19:25 बजे प्रस्थान करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 03:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Special Trains: गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, श्रद्धालुओं को होगी सुविधा #CityStates #DelhiNcr #Delhi #NorthernRailway #SpecialTrains #Martyrs'Day #SubahSamachar