Shahdol News: पुलिस लाइन में पहरा ड्यूटी के दौरान आरक्षक ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत
पुलिस लाइन स्थित रक्षित केंद्र में पहरा ड्यूटी के दौरान एक आरक्षक द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बीती रात करीब 1:25 बजे की बताई जा रही है। क्वार्टर गार्ड ड्यूटी पर तैनात आरक्षक शिशिर सिंह राजपूत (29 वर्ष) ने ड्यूटी के लिए प्रदाय की गई सर्विस राइफल से अपनी गर्दन/दाढ़ी के पास गोली मार ली, जो सिर से पार हो गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक घटना से ठीक पहले आरक्षक मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत कर रहा था। बातचीत के दौरान किसी बात पर विवाद या तनाव बढ़ा और गुस्से में उसने अपना मोबाइल फोन जमीन पर पटक दिया, जिससे वह टूट गया। इसके तुरंत बाद उसने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास सो रहे अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। टूटा मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। ये भी पढ़ें-दुष्कर्म करने चाकू से काटा था बच्ची का प्राइवेट पार्ट, HC ने सख्त टिप्पणी कर फांसी की सजा रखी बरकरार मृतक आरक्षक शिशिर सिंह राजपूत पिता स्वर्गीय शरद सिंह, मूल रूप से जबलपुर का निवासी था। उसे वर्ष 2013 में बाल आरक्षक के रूप में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। वर्ष 2015 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद वह नियमित आरक्षक के पद पर नियुक्त हुआ था। परिवार में उसकी मां और तीन बहनें हैं। घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 03:44 IST
Shahdol News: पुलिस लाइन में पहरा ड्यूटी के दौरान आरक्षक ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol #ShahdolPoliceLines #ConstableSuicide #ServiceRifle #ShishirSinghRajput #GuardDuty #MobilePhoneDispute #SubahSamachar
