Shimla: राज्य सचिवालय के बाहर दृष्टिबाधित गरजे, मांगों के लिए लगातार दूसरे दिन किया प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश दृष्टिबाधित संघ के सदस्यों ने मांगें पूरी नहीं होने पर सोमवार के बाद मंगलवार को फिर से राज्य सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। दृष्टिबाधितों ने छोटा शिमला बस स्टॉप के पास सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघ बीते लंबे समय से बैकलॉग की भर्तियों की मांग कर रहा है। संघ ने सहारा योजना के तहत प्रतिमाह 3000 रुपये की पेंशन नहीं मिलने पर भी विरोध जताया। 1,700 रुपये की दिव्यांग पेंशन भी बीते कई माह से नहीं मिलने को लेकर नारेबाजी की। दृष्टिबाधित संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उनका प्रदर्शन 700 दिनों से चल रहा है। सरकार की ओर से लगातार उनकी अनदेखी हो रही है। उन्होंने मांगों को जल्द पूरा नहीं करने पर अर्द्धनग्न होकर आमरण प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी। संघ के पदाधिकारी शोभूराम ने कहा कि सरकार को रोजगार मेला लगाकर दिव्यांगों को नौकरी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर विभाग में बैकलॉग बहुत अधिक हो गया है। क्लास फोर के पदों पर वह नियुक्तियां मांग रहे हैं। 1995 से बैकलॉग नहीं भरा जा रहा है। सरकार की ओर से हर बार सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभागों को अपने स्तर पर दिव्यांग श्रेणी के पद भरने का प्रावधान किया है, लेकिन इस व्यवस्था में दृष्टिबाधितों को शामिल नहीं किया जा रहा है। कहा कि सामाजिक कल्याण विभाग के माध्यम से हमें नियुक्तियां देनी चाहिए। उधर, दृष्टिबाधितों के प्रदर्शन के चलते सोमवार सुबह के समय छोटा शिमला में काफी देर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़क के एक ओर एकत्र कर बैरिकेड्स लगाने के बाद यातायात को सुचारु किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 12:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Shimla: राज्य सचिवालय के बाहर दृष्टिबाधित गरजे, मांगों के लिए लगातार दूसरे दिन किया प्रदर्शन #SubahSamachar