VIDEO:50 सेकेंड में गहरे तालाब में डूब गई कार, मैकेनिक ने धक्का लगवाकर किनारे खड़ी करवाया था

मंगलवार को सीतापुर के महमूदाबाद में एक कार अचानक गहरे तालाब में चली गई। क्षेत्र मुसैदाबाद के अरुण यादव अपनी सरहज ममता निवासी कुमारनपुरवा सदरपुर को कार से अल्ट्रा साउंड करवाने लाए थे। कार में करंट की शिकायत थी जिसको सही कराने के लिए मिस्त्री को बुलाकर लाए। मिस्त्री ने कार को महिला अस्पताल के बगल बने छपरतल्ला तालाब के किनारे धक्का लगवाकर खड़ी किया और औजार लेने गया था। इसी दौरान कार तालाब में चली गई। देखने वालों की भारी भीड़ लगी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 16:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO:50 सेकेंड में गहरे तालाब में डूब गई कार, मैकेनिक ने धक्का लगवाकर किनारे खड़ी करवाया था #SubahSamachar