Aligarh: एक और भूमाफिया ग्रुप की 35.28 करोड़ की भूमि कुर्क, मेला लगाकर करते हैं अवैध रूप से प्लॉटिंग
अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में रियल एस्टेट कंपनी बनाकर निवेशकों संग ठगी करने वाले एक और भूमाफिया ग्रुप पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने भूमाफिया ग्रुप द्वारा ठगी की रकम से खरीदी गई 35.28 करोड़ की भूमि को कुर्क कर लिया है। कंपनी के तीन संचालकों पर दर्ज ठगी के मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई कर भूमि प्रशासन के हक में जब्त कर ली गई है। अब इस भूमि से ठगी के शिकार लोगों को मुआवजा दिलाने का प्रयास होगा। पुलिस द्वारा पिछले छह माह में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। एसएसपी नीरज जादौन ने 28 जनवरी को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे के सहारे टप्पल-जेवर बॉर्डर पर जेवर एयरपोर्ट के आसपास यीडा (यमुना विकास प्राधिकरण) क्षेत्र में लंबे समय से भूमाफिया ग्रुप सक्रिय हैं। ये कंपनियां बनाकर व मेला लगाकर अधिसूचित क्षेत्र होने के बावजूद अवैध रूप से प्लॉटिंग कर ठगी करते हैं। इन ठगी के मामलों में तमाम प्राथमिकी टप्पल में दर्ज हैं। इन्हीं प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला पुलिस ने छह माह पहले ऑपरेशन शुरू किया था, जिसमें ठगी करने वाले कई ग्रुप चिह्नित किए गए। अब तक दो पर कार्रवाई हो चुकी है। कार्रवाई के इसी क्रम में बुधवार को रियल एस्टेट ग्रुप फ्यूचर की होम जोन कंपनी के तीन पार्टनर स्वामियों की भूमि कुर्क की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 11:15 IST
Aligarh: एक और भूमाफिया ग्रुप की 35.28 करोड़ की भूमि कुर्क, मेला लगाकर करते हैं अवैध रूप से प्लॉटिंग #CityStates #Aligarh #BhuMafia #TappalAligarh #AligarhNews #LandMafia #SubahSamachar
