Dehradun: अधिकारी-व्यापारी सब ठगे गए; किसी को जमीन दिलाने का वादा, कुछ पर होटल प्रोजेक्ट के नाम पर लगाई चपत

दून में राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी से आईटी पार्क क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़प लिए गए। वहीं, एक फर्नीचर व्यापारी को उसकी ही दुकान में काम करने वाले कारीगर ने लोन दिलाने का झांसा दिया और 4.25 लाख रुपये की चपत लगा दी। इसके अलावा एक शख्स से होटल प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर ठगी की गई। सभी मामलों में अलग-अलग थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी से जमीन के नाम पर हड़पी रकम राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी से आईटी पार्क क्षेत्र में प्लॉट दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। उनकी तहरीर पर राजपुर थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पीड़ित अधिकारी प्रेम प्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2020 में उन्होंने दून डेवलपर के लोकेश्वर प्रसाद जायसवाल और रोबिन के माध्यम से राजेश्वर नगर फेज-एक में एक प्लॉट बुक किया था। उसके बदले में उन्होंने चार लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया था, जिसमें से दो लाख का चेक विक्रेता को और दो लाख नकद लोकेश्वर को दिए। आरोप है कि वह प्लॉट आरोपियों ने पहले ही किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। मामला खुलने पर आरोपी लोकेश्वर ने रकम वापसी का लिखित आश्वासन दिया लेकिन लंबे समय बाद केवल 1.50 लाख रुपये ही वापस किए। आरोप है कि बाकी 2.50 लाख मांगने पर धमकी दी। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 11:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun: अधिकारी-व्यापारी सब ठगे गए; किसी को जमीन दिलाने का वादा, कुछ पर होटल प्रोजेक्ट के नाम पर लगाई चपत #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DehradunCrime #UttarakhandCrimeNews #HotelProjects #Land #SubahSamachar