VIDEO: उच्च शिक्षा मंत्री बोलीं...अब महिलाएं केवल चूल्हा-चौका तक सीमित नहीं, देश की दिशा और दशा तय कर रहीं

रामनगरी में आत्म भारत के अंतर्गत आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी रविवार को अयोध्या पहुंची। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बढ़ी है। अब महिलाएं केवल चूल्हा-चौका तक सीमित नहीं, बल्कि देश की दिशा और दशा तय करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। रजनी तिवारी ने कहा कि योगी सरकार बनने से पहले प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त थी। उस समय सरकारें नकल को बढ़ावा दे रही थीं, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा था लेकिन योगी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा और मजबूती दी है। अब उत्तर प्रदेश शिक्षा का हब बन रहा है। स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़ाने के साथ गुणवत्ता पर भी जोर दिया गया है। बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि व एनडीए की सरकार बन रही है, क्योंकि लोगों ने विकास और स्थिरता को चुना है। वहीं, विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अयोध्या, मथुरा और वाराणसी जैसे धार्मिक स्थलों का सरकार ने भव्य और दिव्य रूप से विकास किया है और यही हमारी प्रतिबद्धता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 14:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: उच्च शिक्षा मंत्री बोलींअब महिलाएं केवल चूल्हा-चौका तक सीमित नहीं, देश की दिशा और दशा तय कर रहीं #SubahSamachar